प्रोफ़ाइल
के बारे में
संक्षिप्त परिचय
नाम- डॉ.श्रीमती स्वाति चढ्ढा ( कु. स्वाति कपूर)
शिक्षा- बी.एससी.,बी.एड., एम.ए.(हिन्दी साहित्य), एम.ए.(अंग्रेजी साहित्य), एम.ए. (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), डी.सी.ए.
पीएच.डी.- 2016 में नागपुर वि.वि. से पूर्ण की है।
कार्यानुभव-
1. विगत 10 वर्षों से एनसीएल,पुणे में हिन्दी अधिकारी के पद पर कार्यरत तथा एनसीएल आलोक छ:माही पत्रिका की संपादक । इस दौरान 10 राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठियों के समन्वयक/आयोजक के रूप में कार्य किया तथा 50 से अधिक वैज्ञानिक तथा अन्य कार्यक्रमों का सूत्र- संचालन किया।
2. इससे पूर्व वीएनआईटी नागपुर में 8 वर्षों तक हिन्दी अनुवादक के तौर पर कार्य किया है, जहां 3 राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठियों के समन्वयक/आयोजक के रूप में कार्य किया तथा 15 से अधिक वैज्ञानिक/ अन्य कार्यक्रमों का सूत्र- संचालन किया।
3. नवभारत समाचार पत्र,नागपुर की साप्ताहिक पत्रिकाओं के लिए 3 वर्षों तक सह-संपादक के रूप में कार्य किया।
4. बाल विद्या प्रकाशन तथा सरल प्रकाशन,नागपुर में 5 वर्षों तक हिन्दी संपादक एवं हिन्दी अनुवादक के तौर पर कार्य किया।
प्रकाशन तथा अन्य उपलब्धियां -
1. एक काव्य संग्रह – ‘मेरे एहसास भाव’ वर्ष 2012 में प्रकाशित ।
2. राष्ट्रीय तथा नगर स्तर पर प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 60 से अधिक शोधपत्र/लेख तथा कविताएं इत्यादि प्रकाशित ।
3. विश्व हिन्दी सचिवालय द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका ‘’ विश्व हिन्दी’’में वर्ष 2021 में आलेख प्रकाशित ।
4. ब्लॉग- मेरे एहसास भाव का संचालन ।
5. 50 से अधिक केंद्रीय संस्थानों में मुख्य अतिथि/ मुख्य व्याख्याता /निर्णायक के रूप में आमंत्रित की जा चुकी है।
6. 15 से अधिक राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागिता और शोध पत्र प्रस्तुतिकरण ।
7. गृहमंत्रालय,राजभाषा विभाग के द्वितीय राजभाषा सम्मेलन 2022 के दौरान प्रकाशित स्मारिका में शोध आलेख प्रकाशित।
पुरस्कार –
1. जनवरी 2021 में एनसीएल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
2. 8 मार्च ,2021 को वैश्विक हिन्दी सम्मेलन द्वारा भारतीय भाषा सेवी महिला सम्मान से सम्मानित ।
------------------------------------------------------------


अवलोकन
पोस्ट (2)


डॉ. स्वाति चड्ढा
हिंदी अधिकारी, एनसीएल, पुणे