प्रोफ़ाइल
के बारे में
लेखक परिचय
साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. प्रेम भारती का जन्म मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा जिले के ग्राम खुजनेर में 14 मार्च 1933 को हुआ। एम.ए. ( हिंदी-अर्थशास्त्र ) एम.एड, लघु पत्रिकाओं पर पी-एच.डी. तक शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉ. भारती ने अनेक शासकीय/अशासकीय पदों पर रहते हुए निरंतर साहित्य, पत्रकारिता, वेदांत, ज्योतिष, योग एवं पाठ्यपुस्तक लेखन के माध्यम से अहर्निश समाज सेवा कर रहे हैं। डॉ. भारती की प्राथमिक विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के अनेक पाठ्यक्रम निर्माण समितियों में भागीदारी रही है। आपकी अनेक साहित्यिक रचनाएँ विद्यालयीन पाठ्यक्रम से लेकर विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम में संकलित है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कार्य समिति के सदस्य, म.प्र. सर्व शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्वामी प्रणवानंद सरस्वती भारतीय साहित्य न्यास के न्यासी सदस्य, राज्य शिक्षक प्रशिक्षक मण्डल के सदस्य, म.प्र. संस्कृति विभाग द्वारा संचालित साहित्य अकादमी को पाठक मंच एवं पुरस्कार समिति के सदस्य, म.प्र. शासन ट्रायबल इंस्टीट्यूट्स सोसायटी म.प्र. के राज्य स्तरीय संचालक मंडल के सदस्य के रूप में दायित्व का निर्वाह किया । आप अनेक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं तथा कुछ विश्वविद्यालयों में हिन्दी अध्यापकों एवं प्राध्यापकों को व्याकरण संबंधी प्रशिक्षण दे चुके हैं। कुछ हिन्दी की राष्ट्रीय गोष्टियों की अध्यक्षता भी आपने की है साथ ही साहित्य अकादमी ( म.प्र. शासन, भोपाल ) द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य संवाद 2012 के एक सत्र की अध्यक्षता भी की है। विश्वविद्यालयों में आपके समग्र-लेखन को लेकर 14 पी-एच.डी. स्तरीय शोध कार्य हुआ है। गद्य, पद्य, नाटक, उपन्यास, एकांकी, ज्योतिष, पत्रकारिता, योग, बाल साहित्य को लेकर अभी तक आपकी 107 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पुरस्कारों से विभूषित डॉ. भारती की वेशभूषा और ऋषि-कल्प व्यक्तित्व में सहज ही उनकी भारतीयता के दर्शन हो जाते हैं। आपके लेखन में आपकी सामाजिक आस्थाएँ तथा विश्वास तथाकथित पुरोधाओं की सीमाओं से अलग-थलग हैं।
संपर्क : एफ-91/49, तुलसी नगर, भोपाल ( म.प्र. ) मो. 9424413190
डॉ. प्रेम भारती
साहित्यकार एवं शिक्षाविद