प्रोफ़ाइल
के बारे में
डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र का जन्म 1 जून 1962 को पीलीभीत, उत्तरप्रदेश में हुआ था । प्रारंभिक काल में आपने उत्तरप्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं, तत्पश्चात,
आप मध्यप्रदेश के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शिक्षित करने का कार्य अविच्छिन्न रूप से कर रहे हैं
शिक्षा के क्षेत्र में आपको डीलिट की सर्वोच्च उपाधि प्राप्त है । शिक्षण के क्षेत्र में एक सुदीर्घ अवधि से आप विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे हैं ।
साहित्य के क्षेत्र में आपका योगदान महामान्य एवं स्मरणीय है । आपके 20 शोध समीक्षा ग्रंथ 8 काव्यसंग्रह और इतने ही प्रबंधकाव्य प्रकाशित हो चुके हैं ।
संपादन के क्षेत्र में भी आपका संस्मरणीय योगदान है । देश के अनेक आकाशवाणी केन्द्रों से आपकी रचनाओं का प्रसारण हो चुका है ।
संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपको अपने प्रबंधकाव्य महाबली छत्रसाल के लिए वर्ष 2003 के प्रथम ‘श्रीकृष्ण पुरस्कार सरल’ से अलंकृत किया जा चुका है ।
डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र
प्राध्यापक, साहित्यकार, कवि एवं समीक्षक